नवादा : जिला राजद उपाध्यक्ष मो. मेराज खान ने अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपनी ओर से जीवन रक्षक आक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध कराया। आक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध कराने से ऐसे गंभीर रोगियों को लाभ मिल सकेगा जिन्हें तत्काल आक्सिजन की आवश्यकता है।
बता दें इसके पूर्व कोरोना काल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया था जो यूं ही पड़ा है। फिलहाल मेराज खान के सौजन्य से उपलब्ध करायी गयी जीवन रक्षक आक्सिजन सिलेंडर लोगों को तत्काल नया राहत प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।
मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी, प्रधान लिपिक उपेन्द्र पासवान समेत कई लोग मौजूद थे। इस बीच खान के इस प्रकार के सराहनीय कार्य का जिला राजद नेता श्रवण कुशवाहा, अध्यक्ष उदय यादव, बाल्मीकि प्रसाद, भोला यादव समेत सैकड़ों लोगों ने स्वागत करते हुए नेक व जनहित कार्यों के लिए बधाई दी है।
भईया जी की रिपोर्ट