Begusarai : गया से विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय पहुंचे, जहाँ जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी कार से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन करने लगे। सिमरिया पहुँचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पारंपरिक बिहारी अंदाज़ में प्रधानमंत्री को गमछा हिलाकर लोगों का अभिवादन करने का सुझाव दिया। पीएम मोदी ने इसे तुरंत स्वीकार करते हुए गमछा लहराकर जनता का अभिवादन किया। बेगूसराय में प्रधानमंत्री ने औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम के दौरान छठ गीतों की गूंज से पूरा माहौल बिहारियत से भर उठा और लोगों ने तालियों व नारों के बीच प्रधानमंत्री का स्वागत किया।