नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और ठोस निर्णय लिए गए।बैठक का मुख्य एजेंडा आउटसोर्सिंग के माध्यम से अस्पतालों में दी जा रही सेवाओं की समीक्षा रहा।
इसमें साफ-सफाई, जेनरेटर संचालन, चादरों एवं वस्त्रों की धुलाई तथा मरीजों को भोजन की उपलब्धता जैसी सेवाएँ शामिल थीं। विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में निर्णय लिया कि सदर अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पतालों में साफ-सफाई, बिस्तर संबंधी सामग्री, भोजन और वस्त्रों की धुलाई का कार्य जीविका समूहों के माध्यम से कराया जाएगा। इसी तरह प्रखंड अस्पतालों के लिए भी इस कार्य हेतु जीविका से प्रस्ताव आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
जिला पदाधिकारी ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए सदर अस्पताल में जेनरेटर की सतत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके लिए नई निविदा प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल में एम्बुलेंस सेवा हेतु एक समर्पित हेल्प डेस्क स्थापित करने का निर्णय लिया गया, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों एवं उनके परिजनों को तुरंत सहयोग उपलब्ध हो सके। बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, सिविल सर्जन नवादा श्री विनोद कुमार चौधरी, डीपीएम स्वास्थ्य श्री अमित कुमार के साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट