नवादा : जिले के हिसुआ में कांग्रेस विधायक नीतू सिंह और भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह के साथ पोस्टर लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद महागठबंधन के कार्यकर्ताओ में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वोटर्स अधिकार यात्रा के तहत नवादा पहुंचें लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता सह कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकार भट्टचार्य और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के नवादा पहुंचने के पूर्व पोस्टर लगाने को लेकर उक्त दोनों नेताओं और समर्थको के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट की नौवत इ गयी।
मामले को बढ़ते देख एसपी अभिनव धीमान हिसुआ पहुंच पूर्व विधायक अनिल सिंह समेत उनके समर्थकों को हिरासत में लेकर हिसुआ थाना पहुंचाया। उसके बाद आईटीआई के पास लगे भाजपा के पोस्टर को पोल से उतारकर पहले सड़क पर रखकर पैर से रगड़ कर पोस्टर को आग के हवाले कर दिया और तेजस्वी-राहुल जिंदाबाद का नारा लगाते हुए मोदी-नीतीश के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
भईया जी की रिपोर्ट