नवादा : बिहार में महागठबंधन के नेताओं की सत्ता अधिकार की यात्रा चल रही है। जिस तरह से स्थानीय कांग्रेस विधायक एवं महागठबंधन के नेताओं ने हिसुआ में महाजंगलराज की झांकी दिखाई, यहां की जनता इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उक्त बातें हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह के आवास पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लगा हुआ बैनर पर अपना बैनर लगा देना यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ज़ब हिसुआ पहुंचे तब शायद बिहार के निर्माता सह प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जन्मस्थली खनवां जाकर पुष्पांजलि अर्पित नहीं किया जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
राहुल गांधी को महागठबंधन के नेता इन्हें जननायक कहते है, जबकि बिहार की जनता जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को कहते हैं। महागठबंधन के नेताओं ने जननायक कहकर बिहार के अतिपिछड़ा, दलित तथा महादलितों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि ज़ब महागठबंधन के नेता नवादा पहुंचे, तब भगत सिंह चौक पर सम्बोधित जरूर किया, लेकिन माल्यार्पण करना उचित नहीं समझा। उन्होंने शहीदों का भी अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि एसआईआर के खिलाफ अफवाहें फैलाकर विपक्ष जनता को भटकाने की कोशिश कर रहा है, अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें आईना दिखा दिया है। संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करना कांग्रेस की परंपरंरा रही है। वोटर अधिकार यात्रा के बहाने राहुल गांधी घुसपैठियों का बचाव कर रहे हैं। लालू यादव ने ही अपने जमाने में मुख्य चुनाव आय़ुक्त टीएन शेषण को रस्सी से बांधकर खटाल में रखने की धमकी दी थी। एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि एक अगस्त 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही बिहार के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना होगा।
इससे राज्य के कुल एक करोड़ 68 लाख परिवारों को लाभ होगा। पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार के सहयोग से पटना मेट्रो, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे, महात्मा गांधी सेतु समानांतर पुल, पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, पटना-आरा-सासाराम एक्सप्रेस-वे, पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे, रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे और दरभंगा-आसाम एक्सप्रेस-वे जैसी कई परियोजनाओं का सौगात दिया गया है। मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, पूर्व विधायक अनिल सिंह, ज़िला प्रभारी राजेश कुमार सिंह, प्रमोद चून्नू, गोपाल शरण सिंह तथा विधानसभा संयोजक विगन सिंह सहित कई नेता मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट