पुलिस की नौकरी छोड़ राजनेता बने पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में भाजपा का दामन थाम लिया। उनके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा और उनकी पत्नी तथा बिहार की पूर्व मंत्री सुचित्रा सिन्हा ने भी भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह राज्य में बीजेपी का तगड़ा दांव माना जा रहा है। आईपीएस आनंद मिश्रा, नागमणि और सुचित्रा सिन्हा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने संयुक्त रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई। माना जा रहा है कि इन नेताओं के ठीक विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल होने से भाजपा का चुनावी समीकरण मजबूत होगा।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक BJP IPS अधिकारी रहे आनंद मिश्रा को बक्सर से विधानसभा चुनाव में उतार सकती है। हालांकि भाजपा की सदस्यता लेने के बाद IPS आनंद मिश्रा ने कहा कि वे कोई टिकट के दावेदार नहीं हैं। उनका मकसद हर हाल में भाजपा को मजबूत करना है क्योंकि पार्टी मजबूत होगी तभी बिहार भी मजबूत होगा। आनंद मिश्रा इससे पहले वह प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का हिस्सा थे, लेकिन मई में उन्होंने जन सुराज छोड़ दी थी। कभी प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी संभालने वाले आनंद मिश्रा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बक्सर से भाजपा का टिकट मांगा था, लेकिन तब उन्हें बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था और वह सीट लूज कर गई थी।
आनंद मिश्रा के साथ ही भाजपा की सदस्यता लेने वाले नागमणि बिहार के कद्दावर और जुझारू नेता रहे शहीद जगदेव प्रसाद के पुत्र हैं। एक आंदोलन के दौरान गोली लगने से वे कुर्था में शहीद हो गए थे। नागमणि भी पिछड़ों के लिए लड़ाई लड़ने वाले नेता माने जाते हैं। ये 14वां मौका होगा जब नागमणि ने किसी पार्टी की सदस्यता ली है। उनको बिहार की राजनीति का लंबा अनुभव है। संयुक्त बिहार में साल 1999 में उन्होंने राजद के टिकट पर चतरा सीट जीती थी। फिर पाला बदल कर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो गए और केंद्र की अटल बिहारी वाजपेई सरकार में मंत्री बने। केंद्र में एनडीए की सत्ता जाने के बाद वे रामविलास पासवान की लोजपा में शामिल हो गए और इसके बाद फिर जदयू में शामिल हो गए। उनकी पत्नी सुचित्रा सिन्हा जदयू के टिकट पर विधानसभा के लिए चुनी गईं और नीतीश सरकार में मंत्री बनी। नागमणि और उनकी पत्नी सुचित्रा सिन्हा ने भाजपा ज्वाइन करने के बाद कहा कि उन्होंने बिना किसी शर्त्त के पार्टी ज्वाइन की है। पार्टी का जो भी आदेश होगा उसपर वे बिना किसी लाग लपेट के अमल करेंगे।