अरवल – सदर प्रखंड परिसर अरवल में बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ जिला इकाई अरवल की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को लगातार दसवें दिन भी जारी रही। सदर प्रखंड परिसर अरवल में कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश भारती ने की।
धरना स्थल पर वक्ताओं ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक मांगों की पूर्ति नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा। नेताओं ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बार-बार ध्यानाकर्षण कराया गया, लेकिन अब तक समाधान नहीं किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार की उदासीनता से जिला स्तरीय कार्य प्रभावित होंगे, जिसका सीधा असर आमजन पर पड़ेगा।
धरना में बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए जिन्होंने अपनी एकजुटता और आंदोलन को और मजबूत करने का संकल्प लिया। धरना में प्रियरंजन कुमार, शिवदयाल सिंह, शशि भूषण प्रसाद, हैदर खां, कुन्दन कुमार, अमृत रंजन, तसव्वर आलम, राज कुमार, मो. शमीम, मो. शाहिद अनवर, रणधीर कुमार गुड्डू, धनंजय कुमार, रंजीत कुमार सहित दर्जनों कर्मी शामिल हुए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट