राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा के दूसरे दिन औरंगाबाद में सोमवार को बड़ा हंगामा हुआ। यहां राजद के एक राज्यसभा सांसद और विधायक के अंगरक्षक आपस में भिड़ गए। घटना तब हुई जब राहुल गांधी देव सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कारकेड के साथ निकले। इसी दौरान राजद के राज्यसभा सांसद और नबीनगर विधायक के अंगरक्षक आपस में मारपीट करने लगे। इसी दौरान राजद का झंडा थामें कुछ लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि अगर नेताओं ने हस्तक्षेप न किया होता तो पूरा काफिला जंग का मैदान बन जाता। कारकेड में राजद का झंडा लिए कुछ समर्थकों ने निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी कर माहौल और भी गरमा दिया जिससे वहां अफरा—तफरी मच गई।
ओवरटेक को लेकर भिड़े नेताओं के अंगरक्षक
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी देव सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कारकेड के साथ जैसे ही निकले, वहां हंगामा होने लगा। इसी दौरान राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव और औरंगाबाद जिले के नबीनगर से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबल्यू सिंह के अंगरक्षक एक-दूसरे के वाहन को ओवरटेक करने को लेकर भिड़ गए। पहले तो बात केवल बहस तक रही, लेकिन देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और दोनों ही तरफ से मारपीट होने लगी। सड़क पर हो रहे इस हंगामे और मारपीट को देखकर आसपास के लोग हैरान थे।
विधायक के बॉडीगार्ड को पीटकर किया अधमरा
मिली जानकारी के अनुसार मारपीट में सांसद के अंगरक्षकों ने विधायक के सुरक्षाकर्मियों पर धावा बोल दिया और उन्हें पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। हमला इतना अचानक और तेज था कि विधायक के अंगरक्षक अपना बचाव तक नहीं कर सके। स्थिति तनावपूर्ण होती जा रही थी और विधायक के अंगरक्षक पलटवार की तैयारी में थे। तभी राज्यसभा सांसद संजय यादव और विधायक विजय कुमार सिंह ने मौके पर पहल कर मामला संभाला। दोनों नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ, वरना पूरा काफिला हिंसक झड़प का केंद्र बन सकता था।
निर्दलीय के समर्थन में राजद वालों की नारेबाजी
इसी दौरान एक और नजारा सामने आया। जैसे ही राहुल गांधी और तेजस्वी यादव देव सूर्य मंदिर से बाहर निकले, वैसे ही राजद का झंडा लिए कुछ लोगों ने औरंगाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी बनने जा रहे शक्ति मिश्रा के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए। ‘शक्ति मिश्रा जिंदाबाद’ के नारे से पूरा माहौल गूंज उठा। राजद के कार्यक्रम में शक्ति मिश्रा के समर्थन में लगे नारों ने राजनीतिक हलचल और बढ़ा दी है। इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही शक्ति मिश्रा राजद से जुड़ सकते हैं या उनका संगठन से कोई राजनीतिक तालमेल हो सकता है।