बिहार चुनाव से पहले राज्य में भाजपा ने बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर ली है। खबर है कि पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा बीजेपी ज्वाइन करने जा रहे हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक BJP उन्हें बक्सर से विधानसभा चुनाव में उतार सकती है। यह भी पता चला है कि पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा कल 19 अगस्त मंगलवार को धूमधाम के साथ भाजपा का दामन थामेंगे। आनंद मिश्रा इससे पहले वह प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का हिस्सा थे, लेकिन मई में उन्होंने जन सुराज छोड़ दी थी। कभी प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी संभालने वाले आनंद मिश्रा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बक्सर से भाजपा का टिकट मांगा था, लेकिन तब उन्हें बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था और वह सीट लूज कर गई थी।
बक्सर सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
आनंद मिश्रा ने IPS छोड़कर राजनीति में कदम रखा था। वे असम कैडर में तैनात थे और तब उन्हें वहां के लोग ‘असम का सिंघम’ के नाम से भी पुकारते थे। बक्सर संसदीय सीट से भाजपा टिकट के आश्वासन पर ही नौकरी छोड़ी थी। लेकिन ऐन वक्त पर उन्हें टिकट नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय फाइट किया और उन्हीं के कारण भाजपा वहां हार गई। इसके बाद उन्होंने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ज्वाइन की। इसमें उन्होंने यूथ विंग अध्यक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाई। हालांक उस दौर में वह जन सुराज के साथ जुड़े थे, लेकिन उनका मन हमेशा BJP में जाने का था। इसकी चर्चा आए दिन सियासी हलकों में होती रही। इसके बाद ही उनके प्रशांत किशोर के बीच दूरियों की खबरें भी आने लगी थीं।
कल 19 अगस्त को पार्टी ज्वाइन करेंगे
अब बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनकी भाजपा में एंट्री और उनको वहां से विधायक का टिकट देना BJP के बड़े दांव के तौर पर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि असम के सिंघम नाम से मशहूर आनंद मिश्रा अब बक्सर से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उनके आने से बक्सर सीट पर समीकरण पूरी तरह से बदलने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, आनंद मिश्रा 19 अगस्त को सुबह 11:00 बजे बीजेपी दफ्तर में सदस्यता लेने वाले हैं। उनके आने से बक्सर जिले में बीजेपी की ताकत में इजाफा हो जाएगा