बाढ़ : अनुमंडल मुख्यालय के गोनावां कॉलोनी निवासी धर्मपरायण महिला एवं प्रसिध्द हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ०बी०पी०सिंह की 77 वर्षीय धर्मपत्नी माधुरी सिंह की निधन होने पर शोक-संवेदना ब्यक्त करने बालों का तांता लगा रहा। डॉ० सिंह के कंपाउंडर गोल्डन सिंह ने बताया कि धर्मपरायण महिला माधुरी सिंह पूजा-अर्चना आदि में हमेशा लगीं रहती थी और वो विगत चार वर्षों से कैंसर रोग से पीड़ित थीं।
प्रसिध्द हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ० बी० पी० सिंह अपनी धर्मपत्नी माधुरी सिंह की बिहार का काशी “उमानाथ मंदिर-घाट” के पास सतीस्थान घाट उत्तरायण गंगा के किनारे अंतिम संस्कार किया, जबकि उनकी शवयात्रा में प्रायः सभी चिकित्सक, सभी राजनैतिक दलों के नेता एवं कार्ययकर्ता तथा कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के अलावे अनुमंडल के काफी संख्या में लोग शामिल थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट