Patna : बिहार की राजधानी पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक बार फिर से अपनी मौजूदगी दिखाते हुए रविवार की सुबह सरेआम एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद से पूरे इलाके में खौफ का माहौल है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह नौ बजे के करीब राजधानी के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित सरिस्ताबाद इलाके में 19 वर्षीय राज कृष्ण नाम के युवक के घर में घुस कर गोली मार दी। गोली लगने के बाद परिजन उसे गंभीर हालत में पीएमसीएच अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।युवक एक ई-कॉमर्स कंपनी में काम करता था। युवक का पूरा परिवार राजधानी के ही अनिसाबाद इलाके में रहता है. पिता विजय कुमार यादव बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल से रिटायर्ड हैं।
घटना के बारे में परिजनों ने कहा कि वह ब्लिंकिट में रात की शिफ्ट में काम करता था। मैनेजर ने उसे चार दिन पहले ही जान से मारने की धमकी दी थी। घटना के संबंध में सचिवालय एसडीपीओ 1 अनु कुमारी ने बताया कि रविवार की सुबह नौ बजे के करीब गर्दनीबाग पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़के को सरिस्ताबाद में गोली मार दी गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे पीएमसीएच ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।