– बंद मकान को तीन साल में दो बार चोरों ने बनाया निशाना
नवादा : जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर के घर चोरी की वारदात हुई । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओढ़नपुर गांव में सब इंस्पेक्टर आनंदी प्रसाद सिंह के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया। थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।
बंद घर में चोरी
आनंदी प्रसाद सिंह अपने घर पर नहीं रहते हैं। उनके घर में ताला लगा था। इससे पहले भी करीब 3 साल पहले उनके बंद मकान में चोरी हुई थी। पिछली चोरी 9 जुलाई 2023 को हुई थी। उस समय चोरों ने लगभग 2 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया था। पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। एक पुलिस अधिकारी के घर को ही निशाना बनाने से स्थानीय पुलिस के सामने चुनौती खड़ी हो गई है।
जांच में जुटी पुलिस
चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि सीएम की सुरक्षा में लगे पुलिस वाले की संपत्ति भी सुरक्षित नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राजधानी पटना को छोड़कर पूरे बिहार में इन दिनों चोरों का आतंक मचा हुआ है। चोरी की वारदात से लोग परेशान हैं। चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा हैं। इतना ही नहीं, सीएम सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी के घर को तीन साल में दूसरी बार निशाना बना चुके हैं। पुलिस विशेष जांच टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
भईया जी की रिपोर्ट