नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने 16 अगस्त 2025 से 20 सितंबर 2025 तक चलने वाले “राजस्व महाअभियान” की जिले में औपचारिक शुरुआत सदर प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत झुनाठी से की। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों के बीच जमाबंदी पंजी एवं विभिन्न प्रपत्रों का वितरण किया।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस महाअभियान का मुख्य उद्देश्य दाखिल–खारिज और परिमार्जन से संबंधित समस्याओं का समाधान, ऑनलाइन जमाबंदी में सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण तथा छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करने के लिए आवेदन प्रपत्र एकत्र करना है। इसके लिए विभागीय टीम घर–घर जाकर जमाबंदी की प्रति और आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि इस पहल से भूमि संबंधी अभिलेख अद्यतन होंगे तथा भविष्य में भूमि विवादों की संख्या में कमी आएगी।
जिला पदाधिकारी ने रैयतों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने भूमि संबंधी कागजात को सही एवं अद्यतन करवा लें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट