79वें स्वतंत्रता दिवस पर स्काउट्स-गाइड्स कार्यालय में ध्वजारोहण, तिरंगा यात्रा और बच्चों को सम्मान
पटना: बिहार राज्य हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के राजेंद्र नगर स्थित राज्य मुख्यालय में रविवार को 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. आनंद कुमार एडवोकेट द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों स्काउट-गाइड्स, पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों ने वंदे मातरम और जय हिंद के नारों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। ध्वज के नीचे सभी ने स्काउट-गाइड की प्रतिज्ञा दोहराई और नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।
राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. आनंद कुमार ने बिहार राज्य हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स की पूरी टीम की ओर से प्रदेश एवं देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए यह कहा कि हमलोग इसी तरह आगे भी कार्य करते रहेगें और आगामी 26 जनवरी तक पूरे प्रदेश में एचएसजी की शाखा का विस्तार करेंगे और बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु स्काउटिंग गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु सरकार द्वारा चलाए जा रहे बहुउपयोगी कार्य में अपना पूर्ण योगदान देंगे। चेयरमैन एमएलसी अनामिका सिंह ने कहा कि देशहित में स्काउट्स एंड गाइड्स कैडेट्स का योगदान अमूल्य है। हर घर तिरंगा, कांवरियों की सेवा, आपदा में राहत, विद्यालयों में प्रशिक्षण—हर क्षेत्र में ये कैडेट्स अपनी पूरी निष्ठा और तत्परता से काम करते हैं।
राज्य सचिव वरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के “हर घर तिरंगा” अभियान में राज्य के सभी जिलों के कैडेट्स और अधिकारी 10 अगस्त से ही सक्रिय हैं और इस कार्यक्रम का समापन तिरंगा यात्रा एवं ध्वज वितरण के साथ हुआ। राज्य उपाध्यक्ष प्रो. नीरज कुमार ने कहा कि राज्य या केंद्र सरकार की किसी भी योजना में स्काउट्स एंड गाइड्स बिहार हमेशा सहयोग करता है और आगे भी करता रहेगा।
राज्य आयुक्त सह संयुक्त सचिव रणजीत चौहान ने कहा कि हमारी संस्था भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय तथा राज्य सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त है। इस स्वतंत्रता दिवस हम सबने संकल्प लिया है कि आगामी 26 जनवरी तक बिहार के हर जिले में स्काउटिंग का विस्तार किया जाएगा। अंत में राज्य टीम ने सरकार द्वारा स्काउटिंग को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों के लिए आभार जताया और सरकार की मुहिम में पूरी तरह सहभागी बनने का संकल्प लिया।
ध्वजारोहण के पश्चात राज्य मुख्यालय से दिनकर गोलंबर तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में बच्चों और अधिकारियों ने राष्ट्रहित से जुड़े नारे लगाए और मार्ग में लोगों, वाहन चालकों एवं स्थानीय नागरिकों को तिरंगा वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान पिछले वर्ष विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउट्स बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) रितिका सिंह, कोषाध्यक्ष रूपेश सिंह, प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) प्रीति, हेडक्वार्टर मास्टर ईशान पॉल, पटना जिला सचिव रविकांत सिंह, कटिहार जिला सचिव प्रिंस कुमार, भोजपुर जिला संगठन आयुक्त रणधीर ठाकुर, जमुई संगठन आयुक्त अरुण कुमार धारी, नवादा जिला सचिव रुद्र प्रताप सिंह, नालंदा जिला सचिव मणिशंकर गुप्ता, छपरा सहायक संगठन आयुक्त विवेक सिंह सहित लखीसराय, शेखपुरा, वैशाली, पूर्णिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, सुपौल एवं अन्य जिलों के पदाधिकारी एवं कैडेट्स मौजूद रहे।