राजधानी पटना में एक बार फिर एनकाउंटर की खबर सामने आई है। पिछले दिनों पटना के रानीतालाब इलाके में हुई बालू कारोबारी रमाकांत यादव मर्डर केस के मुख्य आरोपी अंशु उर्फ दिव्यांशु को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मार दी। वह भागने की फिराक में था। उसने पुलिस की गिरफ्त में ही बड़ी चालाकी से पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी और उसे दबोच लिया। बताया जाता है कि बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या के मुख्य आरोपी अंशु को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था और उसे पटना ले आई थी। यहां उसकी निशानदेही पर हथियार की बरामदगी के लिए ले जाने के दौरान अंशु ने भागने की कोशिश की जिस दौरान यह मुठभेड़ हुई।
पुलिस के अनुसार यह मुठभेड़ आज शनिवार को निसरपुरा नहर रोड पर तब हुई जब अपराधी अंशु को पुलिस हथियारों की बरामदगी के लिए पहुंची थी। इसी क्रम में उसने पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस से उसकी मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने उसके बाएं पैर में गोली मार दी। इसके बाद आरोपी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बालू कारोबारी रमाकांत यादव मर्डर में शामिल दो अभियुक्त बिट्टू और अंशु कुमार उर्फ दिव्यांशु को गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपियों की लखनऊ से गिरफ्तारी के बाद बीती देर रात्रि इनकी निशानदेही पर पुलिस हथियारों की खोजबीन कर रही थी। इसी दौरान आरोपी पुलिस से धक्का मुक्की कर भागने लगा। इसी क्रम में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें में अंशु उर्फ दिव्यांशु के पैर में गोली लग गई।
हत्याकांड के आरोपी अंशु के जख्मी होने के बाद पुलिस ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया। वहां पीएमसीएच के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे एम्स में रेफर कर दिया है। पुलिस ने अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और 1 डोंगल बरामद किया है। बता दें कि, पटना में बढ़ते क्राइम के मद्देनजर बिहार पुलिस एक्शन मोड में आ गई है जिसके बाद बदमाशों के एक के बाद एक एनकाउंटर हो रहे हैं। बीते दिनों व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में अपराधी विकास उर्फ राजा पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। राजा ने ही खेमका की हत्या के लिए हथियार मुहैया कराया था। ये जानकारी मिलने पर पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो दोनों में मुठभेड़ हुई थी।