नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने 16 अगस्त 2025 से 20 सितंबर 2025 तक चलने वाले “राजस्व महाअभियान” की औपचारिक शुरुआत सदर प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत झुनाठी से की। शुभारंभ करते हुए उन्होंने ग्रामीणों के बीच जमाबंदी पंजी एवं विभिन्न प्रपत्रों का वितरण करते हुए कहा कि आप स्वयं मिलान कर इसकी त्रुटियां बतायें ताकि भूविवाद को समाप्त किया जा सके।
मौके पर अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी (राजस्व शाखा), संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे। डीएम के शुभारंभ करते ही जिले में घर घर राजस्व महाभियान का आगाज होने से भूस्वामियों में खुशी देखी जा रही है। ऐसा होने से अब उन्हें अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने से निजात मिलने की संभावना है।
भईया जी की रिपोर्ट