नवादा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के हरिशचंद्र स्टेडियम के मैदान में शुक्रवार को प्रशासन एकादश तथा पब्लिक एकादश के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें पब्लिक एकादश ने चार विकेट से प्रशासन एकादश को हराया। भारी गहमागहमी के बीच चार शाम बजे के करीब जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा पब्लिक एकादश के बुद्धिजीवियों, पत्रकारों के बीच टीम का गठन कर क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई।
एसपी अभिनव धीमान के बेहतर प्रदर्शन किया। बावजूद अधिवक्ता डॉक्टर साकेत बिहारी ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। अपर समाहर्ता अरुण कुमार तिवारी को भी रन आउट हो जाना पड़ा। पिछले गणतंत्र दिवस की हार से सबक लेते हुए पब्लिक एकादश की टीम ने खेल में बेहतर प्रदर्शन किया, जिसके कारण पब्लिक एकादश चार विकेट से प्रशासन एकादश को पराजित किया। एसपी अभिनव धीमान तथा अपर सामाहर्ता अरुण कुमार तिवारी ने पब्लिक एकादश को विजेता का खिताब सौंपा। वही पब्लिक एकादश के खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को उपविजेता का ट्राफी साैंपा।
इस अवसर पर एसपी अभिनव धीमान अपर समाहर्ता अरुण कुमार तिवारी,रतन कुमार तिवारी ,पब्लिक एकादश के कप्तान मनीष आनंद, पत्रकार तथा अधिवक्ता डॉ साकेत बिहारी, विशाल कुमार, मुकेश कुमार फिल्मी अभिनेता राहुल वर्मा, सौरभ कुमार आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया ।प्रेम तथा सौहार्द के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन किया गया।
भईया जी की रिपोर्ट