नवादा : जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कहीं न कहीं ऐसे काम हो ही जाते हैं जो समाचार की सुर्खियां बन जाता है। वैसे प्रशासन ऐसे कमियों में सुधार लाने के बजाय मौन साध लेता है जिससे इसमें कमी आने के बजाय बढ़ती जा रही है।
पकरीबरावां बीडीओ पर आरोप है कि उन्होंने पंचायत समिति सदस्यों को आमंत्रित ही नहीं किया। जब उनसे पंस सदस्यों ने सवाल किया तो उल्टे न केवल भड़क उठे बल्कि भविष्य में भी उन्हें आमंत्रित न करने का फैसला सुना दिया। उनसे हुई बातचीत का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वैसे मैं इस आडियो की पुष्टि नहीं करता।
दूसरी ओर नारदीगंज प्रखंड कार्यालय में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में झंडे की सलामी ही नहीं दी गयी। वैसे ऐसा पहली बार हुआ यह भी नहीं कहा जा सकता। इसके पूर्व अकबरपुर थाने में पूर्व थानाध्यक्ष अजय कुमार के कार्यकाल में भी झंडे को सलामी नहीं दी गयी थी। अब सबसे बड़ा सवाल क्या यह राष्ट्रीय समारोह का अपमान नहीं? अगर है? तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं?
भईया जी की रिपोर्ट