बेतिया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक नौवीं क्लास की छात्रा ने मोबाइल से चैटिंग करते पकड़े जाने के बाद खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा चौक निवासी प्रमोद शर्मा की बेटी सुजाता शर्मा ने अपने घर में फांसी लगा ली। फांसी लगाने से पहले उसने अपने मोबाइल का सारा डाटा डिलीट किया और उसके बाद खौफनाक कदम उठाया। बताया जा रहा है कि लड़की देर रात इंस्टाग्राम पर चैट कर रही थी। इसी दौरान उसके बड़े भाई ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया। इसके बाद बड़े भाई ने उसे डांटा और एक चांटा लगा दिया। इसी के बाद लड़की ने अपने को कमरे में बंद कर खुदकुशी कर ली।
मौत के बाद लड़की के घरवालों ने पुलिस को खबर दिए बगैर लाश को दफना दिया। लेकिन किसी तरह से पुलिस को इस कांड की खबर लग गई। इसके बाद पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस उसके मोबाइल को खंगाल रही है और उसे डिलिटेड चैट को रिकवर करने के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है क्योंकि मिटाए गए चैट से ही यह राज सामने आएगा कि लड़की किससे चैट कर रही थी। बताया जाता है कि सुजाता के पिता सिवान के रहने वाले हैं और पिछले 15 वर्षों से परिवार समेत बेतिया के पिपरा चौक में किराए पर रहते हैं। बताया जा रहा है कि देर रात लड़की अपने कमरे में थी और इंस्टाग्राम पर किसी से चैट कर रही थी। इसी बीच बड़ा भाई बाथरूम जाने के लिए उठा। उसकी नजर बहन पर पड़ी तो उसने इस बारे में पूछा।
भाई के सवाल जवाब करते ही बहन ने अपना कमरा बंद कर लिया और अपनी चैट, आईडी और कुछ मोबाइल नंबर डिलीट कर दिया। इसके बाद लड़की ने दरवाजा खोला भाई ने उसे डांटा और थप्पड़ मारा। इसके बाद अगले दिन जब सुबह जब उसका कमरा देखा गया तो वहां कोहराम मच गया। आनन—फानन में घरवाले लड़की को एक ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गए जिसने उसे मृत घोषित कर शव को दफनाने की सलाह दी। इसके बाद घरवालों ने उसके शव को दफना दिया। लेकिन किसी ने इसकी खबर पुलिस को दे दी जिसने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। इलाके में हुई इस घटना से मोहल्ले के लोग भी सन्न हैं।