नवादा : जिले के नेशनल हाईवे 20 पर रजौली थाना क्षेत्र के बांके मोड़ के समीप सोमवार की रात्रि लगभग 8:15 बजे कोडरमा की ओर से आ रही ऑल्टो कार ने रजौली की ओर से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार साला-बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से ऑल्टो कार चालक को पकड़ घायलों को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।
अस्पताल में ड्यूटी में रहे डॉ. गजेन्द्र कुमार ने बताया कि घायलों में चौथा गांव निवासी रामेश्वर यादव के 52 वर्षीय पुत्र सुरेश यादव एवं सिरदला के रतनपुर गांव निवासी महेश प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र दीपू प्रसाद के रूप में हुई है। घायल सुरेश यादव का दायां पैर टूट गया था व गंभीर रूप चोटिल था, जिसका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर किया गया। दूसरे घायल दीपू प्रसाद के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थी, जिसका प्राथमिक इलाज कर गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज हेतु पावापुरी रेफर किया गया लेकिन ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी।
सूचना मिलने पर थाने में पदस्थापित एसआई राजमोहन सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर अस्पताल परिसर पहुंचे एवं घायलों व उनके परिजनों से आवश्यक जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणों के गिरफ्त में रहे ऑल्टो चालक अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी राणा संतोष सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार को हिरासत में लिया। गिरफ्तार ऑल्टो चालक ने बताया कि वह अपने दोस्तों अभिजीत कुमार, पिंटू कुमार और सम्मी कुमार के साथ हजारीबाग से फतेहपुर लौट रहा था । इसी बीच रॉग साइड से आ रहे बाइक सवार के साथ टक्कर हो गई।
कहते हैं थानाध्यक्ष:-
बांके मोड़ के समीप सोमवार की रात्रि को कार और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु रेफर किया गया था। घायल दीपू प्रसाद जिसे पावापुरी रेफर किया गया था, उसकी मौत रास्ते में हो गई। शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है एवं कार चालक पुलिस हिरासत में है। सड़क दुर्घटना से संबंधित सूचना यातायात थाना को दी गई है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है।
भईया जी की रिपोर्ट