बिहार के गोपालगंज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक युवक पर उसके पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने अपने मालिक का कान काटकर अलग कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद वह अपना कटा हुआ कान लेकर सीधे अस्पताल गया जहां वह फिलहाल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है। सदर अस्पताल में भर्ती युवक की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें नजर आ रहा है कि वह अपने बेड पर गंभीर हालत में पड़ा है। कुत्ते के मालिक का नाम संदीप कुमार बताया जाता है। यह वाकया गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ इलाके का है। कुत्ते के मालिक संदीप ने बताया कि उसके पालतू कुत्ते की दूसरे कुत्ते से लड़ाई हो गई थी। इसी बीच उसने अपने कुत्ते को गोद में उठा लिया। तभी उसने अचानक मालिक का ही कान काट लिया।
यह घटना कुत्ता पालने के शौकीन लोगों को डरा रहा है क्योंकि आमतौर पर कुत्ते को सबसे ज्यादा वफादार जानवर माना जाता है। लेकिन यहां तो मामला ही बिल्कुल उल्टा निकला। बताया जाता है कि संदीप कुमार का कुत्ता बीती देर शाम उनके घर पर छत की चारदीवारी पर कूद रहा था। इसी दौरान एक दूसरे कुत्ते से उसकी लड़ाई होने लगी। इसपर संदीप ने अपने कुत्ते की इस हरकत को देखकर उसे फटकार लगाई और उसे गोद में उठा कर अलग कर दिया। लेकिन कुत्ते को अपने मालिक की ये डांट तथा दूसरे कुत्ते की लड़ाई के बीच से अलग करना नागवार गुजरा। उसने नाराज होकर गुस्से में अपने मालिक के कान को ही काट कर अलग कर दिया।
संदीप ने बताया कि कुत्ते ने अचानक उनके ऊपर हमला कर दिया। हमलावर कुत्ते ने पहले उनके हाथ को काटने की कोशिश की लेकिन बीच बचाव के दौरान कुत्ते ने उनके कान को पकड़ लिया और कान का एक हिस्सा काटकर उसे शरीर से अलग कर दिया। कान कटने के बाद कुत्ते के मालिक संदीप कुमार को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनका तुरंत इलाज शुरू किया। इस दौरान कुछ तस्वीरें भी सामने आईं जिसमें डॉक्टर संदीप कुमार का इलाज करते हुए नजर आ रहे हैं। जब इस मामले को लेकर डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक मरीज यहां आए हैं जिनके पालतू कुत्ते ने उनका कान काटकर अलग कर दिया है।