जब बेइज्जती है! प्रशासन हैरान है कि राज्य में क्या हो रहा है। प्रदेश की छवि क्या बन रही है। लोग मान नहीं रहे। दरअसल, बिहार में हाल के दिनों में लोगों की ऐसी करतूतें सामने आईं हैं कि प्रशसन अब इसे रज्य की छवि को जानबूझ कर बट्टा लगाने की साजिश करार दे रही है। क्योंकि कौवा, कुत्ता, ट्रैक्टर, ट्रम्प, प्रभु राम, सीता के बाद अब बिहार में कैटी के बेटे कैट ने निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया है। यह मामला रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड में निवास प्रमाण पत्र के लिए एक अजीबोगरीब आवेदन के सामने आने का है। यहां एक बिल्ली के नाम से ऑनलाइन आवेदन किया गया है। इसमें आवेदन देने वाले की तरफ से आवेदक का नाम कैट कुमार, पिता का नाम कैटी बॉस और माता का नाम कैटिया देवी दर्ज किया गया है।
बिहार की छवि धुमिल करने की साजिश
इतना ही नहीं, आवेदन में लगी कैट कुमार की फोटो के रूप में एक बिल्ली का फोटो अपलोड किया गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रोहतास की जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश पर नासरीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। डीएम के आदेश के बाद नासरीगंज के रेवेन्यू अफसर कौशल पटेल ने अज्ञात शख्स के खिलाफ नासरीगंज थाने में मामला दर्ज कराया है। रोहतास डीएम ने इसे काफी गंभीरता से लेते हुए बताया कि नासरीगंज आरटीपीएस कार्यालय में प्राप्त इस आवेदन में न केवल नाम और पते की जानकारी गलत दी गई, बल्कि बिल्ली की तस्वीर का उपयोग कर सरकारी व्यवस्था को बदनाम करने की कोशिश की गई है।
रोहतास डीएम ने दर्ज कराई प्राथमिकी
नासरीगंज थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस जांच शुरू कर दी है। आवेदक पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, षड्यंत्र रचने और ऑनलाइन तकनीक का दुरुपयोग करने जैसे आरोप लगाते हुए आवेदन में इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस तरह के कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी हरकतों को रोका जा सके। विदित हो कि चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदनों की बाढ़ सी आ गई थी। सरकार ने बताया था कि बड़ी संख्या में लोग इस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर रहे हैं लेकिन इनमें से कुछ आवेदन फर्जी और मजाकिया ढंग से किए गए, जिसने प्रशासन की साख को चुनौती दी। बिहार में इससे पहले पटना जिले के मसौढ़ी में एक कुत्ते के नाम पर ‘डॉग बाबू’ का निवास प्रमाण पत्र जारी होने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, ट्रैक्टर, भगवान राम, माता सीता और कौवे की तस्वीरों के साथ भी निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किए गए थे।