नवादा : जनसंवाद सह जनसेवा यात्रा के तहत सदर विधायक विभा देवी का काफिला खरांठ पंचायत की पनसल्ला गाँव स्थित भोला स्थान पहुंचा जहाँ हजारों ग्रामीणों ने अपने लोकप्रिय विधायक का भव्य स्वागत किया। भोला स्थान में आयोजित जनसभा की अध्यक्षता पंचायत के वर्तमान मुखिया सुधीर यादव ने की जबकि संचालन सक्रिय समाजसेवी अरुण सिन्हा ने किया। पूर्व मुखिया मुनीलाल यादव ने स्वागत भाषण देते हुए विधायक विभा देवी के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की सराहना की।
खासकर कोरोना काल में उनके द्वारा चलाये गए योजनाओं को जनहित के लिए मील का पत्थर बताया। विभा देवी ने जनसभा को संबोधित करते हुए स्वंय को जनता का सेवक बताया और स्पष्ट किया कि मैं जनसेवा के लिए रात-दिन एक्टिव मोड पर रहती हूँ और आपके बीच रहती हूँ। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त कल्याणकारी योजनाओं को वास्तविक लाभुकों तक पहुँचाने की मेरी कोशिश हमेशा जारी रहेगी।
उन्होंने ग्रामीणों द्वारा बताई गई विकास योजनाओं को चिन्हित किया और उसपर विभागीय अनुशंसा का आश्वासन दिया। बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने भी विधायक को अपनी-अपनी समस्याओं से रूबरू करवाया। इसपर उन्होंने क्षेत्र भ्रमण कर रहे राज कृष्णा ट्रस्ट के फिल्ड वर्कर को कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। मौके पर अरुण सिन्हा, अजय मुखिया, देवनंदन यादव, सुरेन्द्र यादव समेत संजय यादव, युगल केवट, पूर्व मुखिया विनोद चौधरी, राजो चौधरी, अनिल रविदास, मकेशर यादव इत्यादि शामिल थे।
भईया जी की रिपोर्ट