नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के जोगियामारन गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान हिसुआ प्रखंड के खानपुर गांव निवासी सुरेंद्र राजवंशी की बेटी प्रीती कुमारी (25) के रूप में हुई है। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। ससुराल वाले घर छोड़कर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने एक महिला को हिरासत में ले पूछताछ आरंभ की है।
मृतका के पिता सुरेन्द्र राजवंशी का आरोप है कि पुत्री की शादी वर्ष 2023 में राजकुमार राजवंशी के पुत्र अखिलेश राजवंशी से की थी। शादी के बाद परिवार वाले खुश थे। अचानक रक्षाबंधन के अवसर पर नैहर जाने की ज़िद्द मृतका कर बैठी। इस क्रम में बातें इतनी आगे बढ़ गयी कि गला दबाकर हत्या कर दी।
परिवार वालों ने छत से गिरकर मौत की सूचना दी। घर पहुंचने के पूर्व ही परिवार वाले घर छोड़कर फरार हो गए। तत्काल सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव मृतका के पिता के हवाले कर दिया। मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है। एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट