-मोबाइल चोरी के बाद निकाला सिम, खाता हुआ खाली
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के माफी गांव निवासी ट्रक चालक पिंटू रविदास के साथ चार लाख चार हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। घटना ने यह साफ कर दिया है कि डिजिटल युग में थोड़ी सी लापरवाही आपकी वर्षों की कमाई एक झटके में छीन सकती है। पीड़ित ने साइबर थाना में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि वह पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं और हाल ही में उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया था।
मोबाइल चोरी के बाद उन्होंने नया सिम कार्ड निकलवाया और जब फोन में पुराने बैंक मैसेज चेक किए, तो उनके होश उड़ गये। उनके खाते से कुल ₹4,04,000 रुपये निकाले जा चुके थे। यह रकम उन्होंने वर्षों तक अपनी मेहनत और पसीने से जोड़ी थी एक झटके में पूरी जमा पूंजी उड़ गयी । घटना के बाद हतप्रभ पिंटू ने सबसे पहले साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायी इसके बाद वे खुद नवादा साइबर थाना पहुंच आवेदन सौंपा। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भईया जी की रिपोर्ट