नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने बिहार – झारखंड सीमा पर समेकित जांच केंद्र पर प्रवीण कुमार अवर निरीक्षक मद्य निषेध के नेतृत्व में वाहन जांच के क्रम में शेवरले योवा कार, निबंधन सं. JH01X9547 से 100.888 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर का पहचान चंदन कुमार, 29 वर्ष करीब पिता- रामपाल राय, ग्राम – नासरीगंज थाना- दानापुर जिला पटना और विकास कुमार उम्र – 27 वर्ष, पिता- विजय कुमार चौधरी, ग्राम- नासरीगंज, थाना – दानापुर, जिला – पटना के रूप में की गयी है।
बरामद शराब
रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की 750 एम एल का 24 बोतल, ऑफिसर्स च्वाईस एलिट व्हीस्की 180 एम एल का 216 टेट्रा पैक, और बियर ब्रांड बडवाईजर प्रीमीयम किंग का 500 एम एल साइज का 88 कैन बोतल बरामद किया गया। कुल बरामद बोतल 327, मात्रा- 100.880। पूछताछ में शराब तस्कर ने बताया कि शराब आसनसोल (प. बंगाल) से खरीदकर स्वयं बेचने के उद्देश्य से ले जा रहा था। शराब वाहन में शराब तस्करी हेतु बनाए गए गुप्त तहखाना से बरामद किया गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कारवाई आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट