कटिहार के कदवा थानांतर्गत कचौरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में अपराधियों ने बाप—बेटे को जिंदा जला दिया। इस वारदात में जहां बेटे की मौत हो गई, वहीं पिता की हालत काफी गंभीर है। बताया गया कि अपराधियों ने घर में सोए पिता-पुत्र को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। बीती रात दोनों बाप-बेटे अपने घर में सोए हुए थे। तभी अपराधियों ने आकर उनके शरीर पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। इस घटना में 12 साल के सुनील कुमार मंडल की मौत हो गई। वहीं उसके पिता रामकल्याण मंडल को गंभीर हालत में कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर उसके बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया है।
परिजनों के अनुसार दोनों घर के बारामदे में सोए हुए थे। घर के अन्य सदस्य भीतर कमरे में सो रहे थे। तभी अपराधी दबे पांव आए और पेट्रोल छिड़ककर घटना को अंजाम दे दिया। जब आग की लपटें उठने लगी तो शोर सुनकर घर के लोग बाहर आए। आस-पास के पड़ोसी भी वहां पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसके बाद आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल रामकल्याण मंडल और सुनील कुमार मंडल को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज ले जाया गया। वहां स्थिति गंभीर होने पर दोनों को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान 12 वर्षीय सुनील कुमार मंडल की मौत हो गई। खबर है कि पिता रामकल्याण मंडल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे भागलपुर रेफर किया गया है।