गया जी SSP ऑफिस में तैनात एक दरोगा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह एसएसपी कोठी के पास ही किराए के मकान में रहता था। आज शुक्रवार की सुबह कमरे में ही फंदे से लटकती हुई उसकी लाश बरामद हुई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मौके पर पुलिस आला अधिकारी और रामपुर थाना की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरोगा सहरसा जिले के बनगांव का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों का इंतजार कर रही है। अनुज कश्यप को मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया था। बताया जा रहा है कि दो साल पहले अनुज की शादी हुई थी लेकिन वे गया जी में अकेला रहता था।
जानकारी के अनुसार मृतक दारोगा का नाम अनुज कश्यप बताया जाता है और वह सहरसा जिले के बनगांव का निवासी था। अनुज कश्यप 2019 बैच का दारोगा था और वर्ष 2022 से गया जी एसएसपी ऑफिस में तैनात था। वह गया SSP ऑफिस से महज 300 मीटर की दूरी पर एक किराए के मकान में अकेले रहता था। दो वर्ष पूर्व 2023 में उसकी शादी हुई थी और उसकी पत्नी के बारे में पता चला कि वह दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी करती है। फिलहाल उसके परिजनों को सूचना भेज दी है और पुलिस उनके आने का इंतजार कर रही है। परिजनों से पूछताछ के बाद ही दारोगा द्वारा आत्महत्या के कारणों की छानबीन आगे बढ़ पाएगी।
पुलिस के अनुसार, दरोगा अनुज कुमार कश्यप गया एसएसपी ऑफिस में मीडिया सेल में पदस्थापित था। दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। आज सुबह अचानक इस घटना की जानकारी मिली। रामपुर थाने के एसएचओ ने बताया कि अनुज कश्यप बीती रात देर को पुलिस लाइन क्षेत्र के निकट मोहन नगर कोइली पोखर ग्वाल बिगहा मोहल्ले में सुनीता सदन भवन स्थित अपने किराये के मकान में लौटे थे। इसके बाद आज शुक्रवार सुबह जब मीडिया सेल के अन्य कर्मियों ने उन्हें फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। सुबह करीब 9 बजे पुलिसकर्मी उनके किराए वाले घर पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। मकान मालिक से सीढ़ी मंगवाकर वेंटिलेटर से झांका गया तो दारोगा अनुज को फंदे से लटका पाया गया। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया लेकिन तब तक अनुज की मौत हो चुकी थी। एफएसएल टीम को बुलाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही शव को नीचे उतारा जाएगा।