सहरसा के एक सरकारी विद्यालय से फरार होने के चक्कर में 8वीं क्लास के एक छात्र की करंट लगने की मौत हो जाने की सूचना है। घटना सहरसा जिले में बनगांव थानांतर्गत चैनपुर स्थित शशिकला मध्य विद्यालय की है जहां स्कूल में पढ़ाई के बीच 8वीं के छात्र बिट्टू कुमार नजर बचाकर घर जाने के लिए निकल गया। बताया जाता है कि उसका शव स्कूल की दीवार से सटे मिला जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। छात्र कल बुधवार को स्कूल गया था और उसके बाद से ही वह लापता था। अनुमान लगाया जा रहा कि कल स्कूल की दीवार फांदने के दौरान दीवार के उपर से गुजर रहे बिजली की तार की चपेट में वह आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। आज गुरुवार को मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों और छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार बिट्टू कल बुधवार को सही सलामत घर से स्कूल गया था, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौट। आज गुरुवार को स्कूल परिसर से सटे उसका शव मिला। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने स्कूल का घेराव करते हुए स्कूल प्रसासन पर लापरवाही का आरोप लगा मामले की जांच की मांग की है। मृतक छात्र के पिता का कहना है कि उनका लड़का कल स्कूल गया था लेकिन शाम तक जब वापस घर नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कुछ भी पता नही चल सका। अब आज उसका शव मिला जिसके बाद हमारी तो दुनिया ही उजड़ गई।
बताया जाता है कि आज गुरुवार को सुबह जब स्कूल खुला तो स्कूल के बगल वाली गली में छात्र का शव पड़ा हुआ था और हांथ में जलने का निशान पाया गया। वहीं स्कूल के शिक्षक का कहना है कि छात्र कल स्कूल आया था लेकिन स्कूल बंद होने के बाद सभी छात्र और शिक्षक निकल गए थे। आज सुबह स्कूल पहुंचने पर लोगों की भीड़ जुटी थी और छात्र का शव स्कूल के बगल वाली गली में पड़ा हुआ मिला। इसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने कुछ समय के लिए स्कूल में जमकर हंगामा किया और फिर सड़क जाम कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर बनगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।