अरवल – 24 साल पुराने सड़क जाम के मामले में अरवल विधानसभा के विधायक महानंद सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ इंडिया महागठबंधन के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाला गया । मार्च भाकपा माले कार्यालय से भगत सिंह चौक होते हुए ब्लॉक परिसर पहुंच कर सभा में तब्दील होगया। सभा की अध्यक्षता भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुऐब आलम उर्फ नेता जी ने की। इंडिया गठबंधन के नेताओं ने अरवल से भाकपा माले विधायक कॉ महानंद सिंह की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि 2001के एक बहुत पुराने मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है।
यह मामला उस वक्त का है, जब 2001 में झारखंड में पार्टी महासचिव कॉ दीपांकर भट्टाचार्य को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था।उसी के खिलाफ पार्टी की ओर से देशव्यापी प्रतिवाद व सड़क जाम का आह्वान किया गया था. उसी आह्वान के तहत आंदोलन का नेतृत्व करते हुए जहानाबाद में महानंद शर्मा के नाम पर मुकदमा दर्ज किया था।
उस समय से कोई खोज खबर नहीं किया। जब प्रशासन को कोई महानंद शर्मा नहीं मिला तो भाजपा जेडीयू के इशारे पर महानंद शर्मा को महानंद सिंह बनाकर झूठा केस बना दिया।इसके बाद एक ऐसे विधायक जो हमेशा जनता के बीच में रहने वाले ,हर सुख दुख में साथ देने वाले को भगोड़ा घोषित कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जो सरकार और न्याय पालिका पर सवालिया निशान खड़ी होती है कि जब महानंद भगोड़ा है। तो 2019 में विधायक का नामांकन के समय उनको अरेस्ट क्यों नहीं किया? इसके बाद विधान सभा में सत्र के दौरान 5 साल तक उपस्थित रहे तब क्यों नहीं गिरफ्तार किया? वे विधान सभा सत्र के बाद हमेशा जनता के बीच रहे है।डर असल भाजपा जेडीयू की सरकार को सत्ता जाने की है।इसलिए एक लोकप्रिय विधायक को फर्जी मुकदमा में फसाकर , व भगोड़ा कह कर लोगों में भ्रम फैलाना चाह रही है।
लेकिन अरवल की जनता ने जान ली है कि ये सब भाजपा जेडीयू की किया कराया जिसको जनता ने इस बार फिर डबल इंजन की सरकार को सबक सिखाएगी और करारी शिकस्त देगी।नेताओं ने कहा कि नकली दवा के कारोबार में लिप्त सजायाफ्ता भाजपा मंत्री जीवेश मिश्रा को बेल और 24वर्ष पुराने सड़क जाम मामले में भाकपा माले विधायक महानंद सिंह को जेल यह कैसा न्याय है।
अभी हाले ही में फुलवारी शरीफ में दो बच्चों को जिंदा जलाकर मार डालने की वीभत्स घटना के खिलाफ प्रतिवाद का नेतृत्व कर रहे हमारे विधायक गोपाल रविदास पर मुकदमा थोप दिया गया है। सभी जनसंहारी और एक से बढ़कर एक अपराधियों को सरकार ने रिहा किया है.
प्रतिरोध मार्च को भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव, राज्य कमेटी सदस्य रविंद्र यादव, एपवा नेत्री व नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी, राजद के महामंत्री घनश्याम वर्मा, राजद के नेता अर्जुन यादव,रामेश्वर चौधरी,कांग्रेस नेता निसार अख्तर, वीआईपी के सुभाष चौधरी सीपीई के दीनानाथ शर्माआदि नेताओं ने संबोधित किया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट