अरवल – अतिथि गृह अरवल में भाजपा कोशी प्रमंडल क्षेत्रीय सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय का अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक कुमार शर्मा, अरवल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाहा, ओबीसी मोर्चा क्षेत्रीय प्रभारी परशुराम वर्मा, भाजपा जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा, तथा भाजपा नेता विकास कुमार यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्वागत समारोह के उपरांत सत्येंद्र कुमार राय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अरवल और कुर्था विधानसभा सीटों पर एनडीए को जिताने का लक्ष्य है और इसके लिए संगठन की ओर से बूथ स्तर तक की मजबूत तैयारी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है और बिहार में एनडीए सरकार की वापसी तय है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें और संगठन को और मजबूत करें। सभी ने एकजुट होकर मिशन 2025 की सफलता का संकल्प लिया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट