crime news : दहेज प्रताड़ना मामले में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ रफीगंज पुलिस ने व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के आदेश के आलोक में रफीगंज वार्ड 15, राजा बगीचा निवासी नूरुद्दीन खां के पुत्र अफरोज खां के घर पर ढोल बाजे के साथ पहुंचकर इश्तहार चिपकाया। चांद बिगहा निवासी गौसिया सुलताना ने अपने पति अफरोज खां, ननद निसा, नंदोसी मोदसर खां, और सास मोइबा खातून पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, और हत्या के प्रयास का गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था, आरोपियों को कोर्ट में हाजिर होना था नहीं होने पर यह कार्रवाई की गई है। यदि आरोपी अब भी कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर उसके घर की कुर्की जब्ती होगी।
पीड़िता ने अपनी प्राथमिकी में बताय था कि 25 अप्रैल 2024 को मुस्लिम रीति-रिवाज से अफरोज खां से उसकी शादी हुई थी। जिसके कुछ दिन बाद उसका पति विदेश चले जाने के बाद सास, ननद और नंदोसी ने दहेज के लिए उसे अक्सर प्रताड़ित करने लगी और घर से निकाल दिया। पति के विदेश से लौटने के बाद जब वो मायके से ससुराल पहुंची, तो उसके और पिता के साथ मारपीट की गई। रात हुई तो परिवार के लोगों ने मिलकर दुपट्टा से गला दबाकर हत्या की कोशिश की और मिट्टी तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। मोहल्ले के लोगों ने पीड़िता की जान बच पाई।