दरभंगा : दूसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान पुलिस द्वारा दो मुन्ना भाई अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है। मामला दरभंगा के मिल्लत कॉलेज परीक्षा केंद्र का है। जहां, रविवार को दूसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान दोनों को ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने स्वीकार भी कर लिया कि उन्होंने परीक्ष के दौरान ब्लूटूथ का सहारा लिया।
जानकारी के अनुसार, लहेरियासराय थाना क्षेत्र स्थित मिल्लत कॉलेज में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान एक कक्ष निरीक्षक की नजर दो अभ्यर्थियों पर पड़ी, जो संदिग्ध तरीके से लगातार कान पर हाथ रखे हुए थे। संदेह होने पर तलाशी ली गई, तो दोनों की जेब से कैप्सूल के आकार का अत्याधुनिक ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुआ, जिसे इन्होंने छिपाकर रखा था और उससे बाहर किसी व्यक्ति से संपर्क में थे। कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची लहेरियासराय थाना पुलिस ने दोनों अभ्यर्थियों—विकास कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार के अनुसार पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि परीक्षा में ब्लूटूथ का उपयोग कर रहे थे। दोनों के पास से डिवाइस बरामद कर ली गई है। कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर के दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।