नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के तेयार में बनाये जा रहे। अम्बेडकर आवासीय विद्यालय परिसर में 53.49 करोड़ रुपये की लागत नवनिर्मित पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय इंटर विद्यालय भवन बनकर तैयार है। अब लोगों को इसके उद्घाटन का इंतजार है। उद्घाटन के पूर्व भवन का निरीक्षण पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के उप सचिव अखिलेश कुमार सिंह ने किया।
इस दौरान भवन को आधिकारिक रूप से विभाग को हैंडओवर कर दिया गया। निरीक्षण के दौरान उप सचिव के साथ जिला कल्याण पदाधिकारी प्रकाश प्रिय रंजन, भवन प्रमंडल नवादा के कार्यपालक अभियंता व संवेदक मौजूद थे। भवन हस्तांतरण के बाद उप सचिव व कल्याण पदाधिकारी ने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि नवनिर्मित कन्या आवासीय इंटर विद्यालय अकबरपुर प्रखंड के तेयार गांव में लगभग पांच एकड़ क्षेत्रफल में बनाया गया है।
वर्तमान में यह विद्यालय गोंदापुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय के साथ संचालित हो रहा है। इसे इसी माह नए भवन में स्थानांतरित किये जाने की संभावना है। परिसर में दो छात्रावास, एक प्रशासनिक सह शैक्षणिक भवन, शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों के लिए आवासीय भवन का निर्माण कराया गया है। इससे छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सुरक्षित व बेहतर आवासीय सुविधा मिल सकेगा।
भईया जी की रिपोर्ट