नवादा : नगर के श्री गुणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र की करोड़ों-अरबों की भूमि को प्रबंधन द्वारा नाजायज ढंग से लीज पर दे दिये जाने का विरोध किये जाने पर लीजधारक ने शिकायतकर्ता जैन समाज के प्रतिनिधि पत्रकार दीपक जैन को जान से मारने की धमकी दी है। इस आशय को लेकर दीपक जैन ने नगर थानाध्यक्ष-सह-पुलिस इंस्पेक्टर के समक्ष आवेदन देकर दोषियों के विरूद्ध समुचित कार्रवाई का आग्रह किया है।
कम्प्लेन के आधार पर पुलिस ने लीजधारक के आवास पर दस्तक दी, लेकिन घरवालों द्वारा लीजधारक के घर पर नहीं होने की सूचना दी गयी। पुलिस इंस्पेक्टर को उपलब्ध कराये गये आरोप में पत्रकार दीपक जैन ने इस तथ्य का जिक्र किया है कि श्री गुणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध की परती भूमि को प्रबंधन ने अपना व्यक्तिगत हित साधने के उद्देश्य से बगैर धार्मिक न्यास बोर्ड की अनुमति के गुणावां निवासी ओंकार कुमार के नाम लीज पर दे दिया है।
मामले के उजागर होने के बाद इस प्रक्रिया का विरोध किये जाने पर लीजधारक ओंकार कुमार ने शुक्रवार को अपने मोबाइल संख्या 7888388113 से दीपक जैन के मोबाइल नंबर पर संपर्क साधा एवं आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुये उन्हें जान से मारने की धमकी दी। कम्प्लेन के अनुसार घटना के बाद ओंकार कुमार ने अपने चार-पांच लोगों के साथ दीपक जैन के गुणावां स्थित आवास पर उनकी अनुपस्थिति में धावा बोला एवं पुनः मोबाइल से संपर्क कर धमकी भरे लहजे में बात की।
घटना क्रम के बाद पत्रकार दीपक जैन ने पुलिस इंस्पेक्टर-सह-नगर थानाध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हें सूचना उपलब्ध कर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुये दोषियों के विरूद्ध त्वरित तौर पर सख्त कार्रवाई का आग्रह किया। इस आलोक में थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुये लीजधारक ओंकार कुमार के गुणावां आवास पर दस्तक दी, जहां उनके परिवार वालों ने उनके घर पर नहीं होने की सूचना पुलिस को दी।
थानाध्यक्ष ने मामले में आगे सख्त कार्रवाई करने का दीपक जैन को भरोसा दिलाया है। दीपक जैन ने जल्द ही मामले को वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लाये जाने की बात कही है। दीपक जैन ने बताया कि लीजधारक के साथ इस तमाम घटनाक्रम व षड्यंत्र में मंदिर प्रबंधन में शामिल मैनेजर, ट्रस्ट के क्षेत्रीय मंत्री व मानद मंत्री भी इन्वॉल्व हैं एवं ये सभी मंदिर की संपत्ति से अपना निजी हित साधने के लिए किसी भी हद को पार कर सकते हैं। उन्होंने इन सारे घटनाक्रमों की सूचना कमिटी के उपाध्यक्ष के साथ ही धार्मिक ट्रस्ट बोर्ड को दी है।
भईया जी की रिपोर्ट