अरवल – जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के निदेश के आलोक में उप विकास आयुक्त अरवल, शैलेश कुमार द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 11 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, मजदूरी भुगतान, आवास योजना, पारिवारिक सदस्यता, लोन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, पंचायती राज विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु उप विकास आयुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम वलिदाद निवासी श्रीकुमार राम द्वारा बताया गया कि मैं भूमिहिन महादलित परिवार के सदस्य हूं। तथा मुझे आवास की सख्त जरूरत है। मेरा घर फुस एवं मिट्टी का बना हुआ है जिसके कारण बरसात के दिनों में काफी दिक्कत हो रही है।
आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कलेर को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम फेकु बिगहा निवासी रंजू देवी द्वारा बताया गया कि मेरे पति का देहान्त हो गया है तथा मुझे पारिवारिक सूची की आवश्यकता है। मेरा पारिवारिक सदस्यता प्रमाण प्रत्र बनवाने की कृपा की जाए।
इस संबंध में उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखण्ड स्थित तुर्क तेलपा निवासी के ग्रामिणों द्वारा बताया गया कि माली पंचायत के वार्ड नं0 13, 14 एवं 15 में बिना आम सभा कार्य कराये वार्ड सदस्य द्वारा मनमाने तरीके से सोलर स्ट्रीट लाईट लगाई गई है। सार्वजनिक स्थानों पर उचित तरीके से लगवाने की कृपा की जाए, ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। इस संबंध में उप विकास आयुक्त द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट