नवादा : मंडल कारा के तीन बंदी एचआईवी से संक्रमित पाये गये हैं। तीनों का एचआईवी पॉजीटिव पाया गया है। नवादा मंडल कारा में एचआईवी किट से किये गये जांच में पॉजीटिव पाये जाने के बाद इन्हें 24 जुलाई को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इनका ब्लड सैंपल आदि लिया गया। 26 जुलाई को सदर अस्पताल द्वारा मंडल कारा को भेजे गये रिपोर्ट में तीनों का एचआईवी पॉजीटिव कन्फर्म किया गया।
सदर अस्पताल की मेडिकल बोर्ड ने 30 जुलाई को तीनों संक्रमित बंदियों को इलाज के लिए पावापुरी विम्स भेजे जाने की अनुशंसा की है। डीएम से अप्रूवल व एसपी से सुरक्षा गार्ड मिलने के बाद तीनों को विम्स भेजा जाएगा।
फिलहाल तीनों को मंडल कारा अस्पताल के समीप स्थित एक कमरे में शिफ्ट किया गया है। तीनों संक्रमित बंदियों में से एक कादिरगंज का रहने वाला है, जो 17 जुलाई को, जबकि एक रजौली का बंदी 14 जुलाई को व एक नारदीगंज का बंदी 20 जुलाई को मंडल कारा आया था। मंडल कारा के प्रभारी उपाधीक्षक सुशील कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि डीएम व एसपी से स्वीकृति के बाद इन्हें विम्स भेज दिया जाएगा।
मंडल कारा में कुल आठ बंदी हैं एचआईवी पॉजीटिव:- नवादा मंडल कारा में एचआईवी पॉजीटिव बंदियों की कुल संख्या आठ हो गयी है। इससे पूर्व पांच बंदी वहां पहले से रह रहे हैं,जो एचआईवी पॉजीटिव हैं। इन बंदियों को अस्पताल के पास एक कमरे में रखा गया है। इन्हें एआरपी सेंटर से लिंक किया गया है। जहां से हर महीने इनकी दवाएं आती हैं। इनकी देखभाल की व्यवस्था मंडल कारा के जिम्मे है। आवश्यक होने पर इन्हें सदर अस्पताल अथवा उच्चतर संस्थानों में जांच के लिए भेजा जाता है।
भईया जी की रिपोर्ट