नवादा : नगर के मिर्जापुर में परीक्षा देने जा रहे युवक की गोली मारकर हुई ह/त्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस बावत एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि मृतक का हत्याकांड में शामिल 03 लोगों में एक अभियुक्त के चचेरी बहन के साथ प्रेम -प्रसंग चल रहा था।
अपनी बहन के साथ फोन पर बात करना नागवार गुजरा और अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे गोली मारकर ह/त्या कर दिया। नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मुहल्ले में हुए हत्याकांड का पुलिस ने 36घंटे के अंदर खुलासा कर दिया और हत्याकांड के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान निरंजन कुमार उर्फ गोलू पिता विनोद मिस्त्री है कौआकोल थाना डोमनबाग ग्राम के रूप में की गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट