अरवल -स्थानीय विधायक व महानंद सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में मृतक के आश्रितों से मिलकर सांत्वना दी। इस दौरान शाही मोहल्ला में सेवा निवृत शिक्षक मास्टर जिलानी साहब के निधन पर उनके घर जाकर संवेदना व्यक्त किया । पिपरा बंगला गांव में कुछ दिन पहले प्रभु सिंह, किशोर सिंह, सूरजभान सिंह के बंद घर में चोरों ने चोरी कर लिया था इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई और घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
इन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी घटना बढ़ गया है भाजपा – जदयू की सरकार अपराध पर लगाम लगाने के बजाय विपक्ष को घेरने में लगी रहती है। वही सदर प्रखंड के अमरा गांव के जम्मू कश्मीर में ग्रुप डी सर्विस कर रहे रविन्द्र तिवारी का निधन हो गया था विधायक महानंद सिंह ने घर पर जाकर परिवार के साथ दुख व्यक्त किया।
अमरा चौकी निवासी अभय पासवान अहमदाबाद से घर लौटने के क्रम में ट्रेन से गिर गए और उनकी मौत हो गई जिनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया और बोले की केंद्र सरकार प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष ट्रेन चलाती तो इस तरह से बिहार में गरीबों की मौत नहीं होती। अबगिला पंचायत के गौरा में 19 वर्षीय कर्ण कुमार का सड़क दुर्घटना में मौत हो गया था उनके घर जाकर भी सांतवना दिए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट