Patna : पूर्व बाहुबली विधायक आनंद मोहन के बेटे और विधायक चेतन आनंद से पटना AIIMS में जुनियर डॉक्टर्स और गार्ड के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। चेतन आनंद को आधे घंटे तक बंधक बनाये जाने की भी खबर है। इसको लेकर फुलवारी शरीफ थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है। चेतन आनंद बुधवार की रात अपने समर्थकों के साथ एक मरीज से मिलने के लिए पटना AIIMS गए थे जहां, उनकी वहां मौजूद गार्ड से कहासुनी हो गई थी। उसके बाद ये स्थिति उत्पन्न हुई।