सीतामढ़ी : दिनदहाड़े भतीजे ने अपने चाचा को घर में घुसकर गोली मार दी। परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को आनन फानन में सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल है। घटना सीतामढ़ी नगर के कोट बाजार मोहल्ले की है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार, बिहार के सीतामढ़ी नगर के कोट बाजार मोहल्ला निवासी सुनील कुमार श्रीवास्तव को भतीजे ने दिनदहाड़े गोली मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से सुनील कुमार को घायल अवस्था में सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। गोली पेट में लगी है, उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामलों को लेकर पुलिस का कहना है कि घायल व्यक्ति सुनील कुमार श्रीवास्तव की प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। फरार भतीजे की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। वहीँ, दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में भय और दहशत का माहौल है।