नवादा : नवादा विधानसभा क्षेत्र के नारदीगंज प्रखण्ड में सदर विधायक विभा देवी ने जनसेवा कार्य की गति तेज कर दी है। अपने समर्पित नौजवान कार्यकर्ताओं की टीम गाँव-गाँव के टोले टोले भेज कर सभी प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं को वास्तविक लाभुकों तक पहुँचाने का उपक्रम किया जा रहा है । इसके लिए सामाजिक संस्था श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की सहायता ली जा रही है ।
बुधवार को ट्रस्ट के वरीय अधिकारी अरुण कुमार, शम्भु विश्वकर्मा एवं अजय यादव ने नारदीगंज में भ्रमण कर रहे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विभिन्न जनसेवाओं की जानकारी दी और इसे वास्तविक लाभुकों तक पहुँचाने के गुर सिखाये। खासकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड , जाति आवासीय या आय प्रमाणपत्र इत्यादि के लिए मुफ़्त ऑनलाइन सेवा देने हेतु आवश्यक संसाधन ट्रस्ट के माध्यम से मुहैया कराने की घोषणा की।
ट्रस्ट अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि नारदीगंज बाजार में माननीय विधायक विभा देवी का कार्यालय खोला जा रहा है जिसमें क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की अल्पकालीन सेवा ली जायगी और प्रखण्ड स्तर के सभी जनसेवाओ के लिए ऑनलाइन सुविधा बहाल की जायगी। अभी तक यह सुविधा नवादा मुख्यालय स्थित विधायक कार्यालय में ही मौजूद है। प्रखण्ड प्रभारी शम्भू मालाकार ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता अभी तक कई दर्जन गाँवों का दौरा कर चुके हैं और सैकड़ों परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि माननीय विधायक विभा देवी का कार्यालय खुलने से आम जनता को काफी लाभ होगा। खासकर सरकारी योजनाओं के लिए मुफ़्त ऑनलाइन करने की सुविधा सिद्धस्त कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से किया जायगा जबकि मतदाता सूची से वंचित हो चुके मतदाताओ का दावा पेश करने की सुविधा भी यहां मौजूद होगी। बैठक में बबलू कुमार, अखिलेश, विकास, राकेश, उमेश, संटू, राजो, सचिन, लल्लू, पवन जैसे दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और समर्पित भाव से जनहित कार्य करने का भरोसा दिया।
भईया जी की रिपोर्ट