विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर बिहार में सियासी खलबली मची हुई है। केंद्रीय मंत्री और लोजपा (R) प्रमुख् चिराग पासवान बिहार विधान सभा चुनाव लड़ने को लेकर इच्छा जाहिर कर चुके हैं। लोजपा (R) के कई नेताओ और कार्यकर्ताओं ने भी कई बार जिक्र किया है कि चिराग पासवान को बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए। चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी कई बार प्रदेश के आपराधिक घटनाओं को लेकर घेरा है। बिहार में NDA सरकार को समर्थन करने पर भी दुःख भी जताया है। अब बिहार सरकार के मंत्री ने चिराग पासवान को दिल्ली की राजनीती छोड़कर बिहार आने को कहा है।
बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री और हम सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर चिराग पासवान को बिहार आने की इच्छा है तो उन्हें केंद्र की जिम्मेदारी को छोड़कर बिहार आना चाहिए। उनको जनता के अंदर विश्वास जगाना होगा कि हम दो नाव पर नहीं हैं, एक नाव पर हैं। लोकतंत्र में सभी स्वतंत्र है किसी पर कोई भी दवाब नहीं डाल सकता है। चिराग बिहार आने के लिए स्वतंत्र हैं, हमलोग भी स्वागत करेंगे।
वहीँ, उन्होंने VIP प्रमुख मुकेश सहनी को लेकर NDA में शामिल होने का ऑफर देते हुए कहा कि किसी भी हाल में तेजस्वी यादव आपको 60 सीट देने वाले नहीं हैं। अन्दर का मामला कुछ और है, आपके लिए NDA से बेहतर कोई नहीं। साथ ही मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि सहनी जी और उनके समाज के विकास के लिए NDA के विचारधारा की बहुत ज़रुरत है। वो अगर हमलोगों के साथ आते हैं तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी कि हमलोग मिलकर बिहार के बेहतर और विकास के लिए काम करेंगे।