बेगूसराय (Begusarai) : जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के डीह पताही गांव में पारिवारिक मुद्दे को लेकर चल रहे विवाद के कारण से एक सनकी बेटे ने पिता को गोली मरकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली लगने के बाद पिता लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें आनन-फानन में बेगूसराय के अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार, छौड़ाही थाना क्षेत्र के डीह पताही निवासी संतोष यादव को बेटा दीपक कुमार ने पारिवारिक मुद्दे को लेकर हुई कहासुनी में गोली मार दी और फरार हो गया। गोली लगते ही संतोष यादव लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से उन्हें आनन-फानन में निजी नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि पिता और पुत्र के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि बेटा पिता पर गोली चला देगा। वहीँ, मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और कहा कि “प्रथम दृष्ट्या मामला आपसी विवाद का लग रहा है। आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।” जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर के असली वजह भी सामने लाएगी।