मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक वारदात सामने आई है जिसमें एक 20 वर्षीय विक्षिप्त युवती को एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने हवस का शिकार बनाया। बुजुर्ग की इस घिनौनी हरकत की पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान गांव के ही सकल पासवान के रूप में हुई है जो हाल ही में हरियाणा के करनाल से मजदूरी छोड़कर गांव लौटा था। वारदात को गायघाट के भूसरा चौक के पास स्थित एक दुकान में अंजाम दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एसकेएमसीएच में युवती की मेडिकल जांच कराई है।
जानकारी के अनुसार आरोपी सकल पासवान हरियाणा में रहकर मजदूरी करता है। पिछले सप्ताह वह गांव लौटा था। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से भूसरा चौक के पास मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती नंगे इधर-उधर भटक रही थी। ग्रामीणों को उसके साथ कुछ गलत होने का शक हुआ। स्थानीय महिलाओं ने युवती को वस्त्र पहनाए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। दरअसल भुसरा चौक पर एक मार्केट में किराना दुकान और सीएसपी है। जब सुबह में दुकानदार अपनी दुकान मेंपर आया तो देखा कि गेट टूटा हुआ है। उसे चोरी का अंदेशा हुआ। उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखी तो उसमें एक शख्स की करतूत को देख दंग रह गया।
इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसमें कैद शख्स की पहचान सकल पासवान के तौर पर सुनिश्चित की और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि दुष्कर्म के बाद विछिप्त युवती बगैर कपड़े के चौक पर घूम रही थी। इसके बाद पीड़िता को थाने लाया गया। जहां पूछताछ के दौरान विक्षिप्त होने के कारण वह सही जानकारी नहीं दे पा रही। फिलहाल उसे मेडिकल जांच के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि देर रात को उसने विक्षिप्त युवती को सड़क पर टहलते हुए पकड़ लिया और एक दुकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।