पटना के केंद्रीय क्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार वरीय पुलिस अधीक्षक के अनुश्रवण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़ –01 राकेश कुमार के नेतृत्व में दो दिवसीय अभियान के तहत गंभीर आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे वांछितअपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अनुमंडल के सभी थानों के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सघन छापेमारी कर बाढ़ अनुमंडल में बड़ी संख्या में कुल 80 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कामयावी हांसिल किया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार,बाढ़ – 01 ने मीडियाकर्मियों को बताया कि विभिन्न थानों की पुलिस पदाधिकारियों ने बाढ़ थाना में 22.मोकमा थाना में 18,पंडारक थाना में 13,सम्यागढ़ थाना में 07,एन०टी०पी०सी० थाना में 05,घोसवरी थाना में 05,मरॉची थाना में 05, हाथीदह थाना 04 एवं पचमहला थाना में 01 अभियुक्तों को गिरफतार किया है और गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजे जाने की अग्रेतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि गंभीर आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष समकालीन अभियान चलाया गया तथा इस अभियान के तहत हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, मद्यनिषेध संबंधी अपराधों एवं न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू वारंट से जुड़े मामलों में कुल 80 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कामयावी मिली है। बाढ़ अनुमंडल में प्रथम बार इतनी बड़ी संख्या में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हांसिल किया है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट