अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव के निदेश के आलोक में अपर समाहर्ता अरवल, सईदा खातुन की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि परिमार्जन का कुल लक्ष्य 11153 के विरूद्ध 9946 मामलों का निष्पादन किया गया। शेष लंबित मामलों को एक सप्ताह के अन्दर निष्पादन करने हेतु अपर समाहर्ता द्वारा निदेशित किया गया। अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिना लगान वाले सभी जमाबंदी को अद्यतन किया जा चुका है।
वैसे जमाबंदी जो लॉक हो गए है तथा दाखिल-खारिज इत्यादि नहीं हो पा रहे है तो उसे अनलॉक करने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही अपर समाहर्ता द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी भूमिहिन व्यक्तियों का सर्वेक्षित परिवारों का पर्चा वितरण किया जाए। जिन कर्मचारियों के उपर दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के 05 से अधिक लंबित पाये गये उनसे स्पष्टीकरण करते हुए शीघ्र निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया।
अभियान बसेरा के तहत कुल 667 परिवारों को सर्वेक्षित किया गया था, जिसमें से 269 परिवारों को भूमि उपलब्ध करा दी गई है। शेष को यथाशीघ्र भूमि उपलब्ध कराने हेतु अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया। सभी चिन्हित परिवारों को यथाशीघ्र नियमानुसार कार्रवाई करते हुए भूमि उपलब्ध कराने हेतु अंचलाधिकारी को निदेशित किया गया। मौके पर आपदा प्रभारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी के साथ सभी राजस्व अधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट