नवादा : जिले के अकबरपुर-नेमदारगंज पथ पर पचरुखी गांव चंदन कुशवाहा के घर के पास उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक स्कूटी धू-धू कर जलने लगी। स्कूटी सवार पिता-पुत्र ने कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। बाद में ब्रम्हचारी प्रसाद कुशवाहा व स्थानीय लोगों के सहयोग से सहयोग से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक वाहन जलकर खाक हो चुका था। बताया जाता है कि गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के दनियार गांव निवासी अधिवक्ता महेंद्र चौधरी प्रतिदिन स्कूटी से नवादा व्यवहार न्यायालय आया जाया करते थे।
शनिवार देर शाम पिता पुत्र नेमदारगंज के रास्ते घर वापस लौट रहे थे। पचरुखी गांव के चंदन कुशवाहा के घर के पास पहुंचते ही स्कूटी से आग की लपटें उठने लगी। नजर पड़ते ही स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे दोनों पिता पुत्र ने कूदकर जान बचाई। सूचना के आलोक में पहुंचे ब्रम्हचारी प्रसाद कुशवाहा समेत मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन तब तक वाहन जलकर ख़ाक हो चुका था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना अकबरपुर थानाध्यक्ष को दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट