बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज है। विपक्ष के द्वारा बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मौजूदा नीतीश सरकार पर तीखा हमला किया जा रहा है। वहीं, NDA के सहयोगी दल लोजपा (आर) के सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर अपनी सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। चिराग पासवान ने बिहार में नीतीश सरकार का समर्थन करने को लेकर दुःख जताते हुए बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध को रोकने में सरकार और प्रशासन पूरी असफल है। बस सब कुछ लीपापोती करके ढकने की कोशिश हो रही है।
पटना में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री और लोजपा (आर) के प्रमुख्य चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर अपनी सरकार को कटघड़े में खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें दुख है कि बिहार में उन्हें ऐसी सरकार का समर्थन करना पड़ रहा है जो अपराध पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और पुलिस एवं प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुकी है। ऐसी सरकार का समर्थन करना पड़ रहा है जो अपराध पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।
गया में महिला होमगार्ड अभ्यर्थी के साथ एंबुलेंस में दुष्कर्म की घटना पर प्रतक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं यह साबित करती हैं कि प्रशासन पूरी तरह नाकाम हो चुका है। एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं और बिहार में अपराध की एक शृंखला बनती जा रही है। बिहार में हत्या, दुष्कर्म और लूट जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। अगर हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले दिनों में और भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है। वहीँ, उन्होंने चिराग ने कहा कि कुछ लोग इसे सरकार के खिलाफ चुनावी साजिश बता रहे हैं, लेकिन आखिरकार जिम्मेदारी तो सरकार और प्रशासन की ही बनती है।