अरवल -जिला के कलेर प्रखंड के इंजिनियरिंग कॉलेज में उद्योग विभाग द्वारा स्टार्ट अप, बिहार अंतर्गत बिहार आइडिया फेस्टीवल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी कुमार गौरव, महाप्रबंधक उद्योग, जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं, उद्यमी, जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्टार्ट अप के बारे में जानकारी देते लोगों को स्टार्टअप करने हेतु प्रेरित किया गया है। ज्ञात है कि बिहार आइडिया फेस्टिवल कार्यक्रम के दौरान बिहार के 38 जिलों से 10 हजार से अधिक आइडिया एकत्र किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने भी अपने अपने स्टार्टअप अनुभव शेयर किए कुर्था प्रखंड की जीविका दीदी रिंकी केशरी ने वुडेन क्राफ्ट उद्यम के बारे में अपने अनुभव शेयर किए, वहीं अरवल प्रखंड की गुंजन जीविका दीदी ने नर्सरी के अंतर्गत औषधीय पौधों के उद्यम के अनुभव को शेयर किया गया। इस मौके पर जीविका जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी द्वारा भी बिहार सरकार की महत्वकांक्षी जीविका परियोजना द्वारा संचालित गतिविधियों का विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट